SSC G.K
✅करेंट अफेयर्स: 13 अक्टूबर 2020
• उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूतपूर्व सैनिकों समूह 'ख' के पदों पर जितने फीसदी आरक्षण दिए जाने की घोषणा की है-5 फीसदी
• भारतीय मूल के विख्यात शिक्षाविद श्रीकांत दातार को जिस स्कूल का डीन नामित किया गया है- हार्वर्ड बिजनेस स्कूल
• जिस राज्य ने देश में पहला ‘हर घर जल‘ राज्य बनने का अनूठा गौरव हासिल किया है- गोवा
• वह राज्य सरकार जिसकी कैबिनेट ने राजधानी में ट्री ट्रांसप्लांटेशन पॉलिसी को मंजूरी दे दी है- दिल्ली
• हाल ही में जिस देश ने रुद्रम-1 एंटी रेडिएशन मिसाइल का सफल परीक्षण किया- भारत
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ‘मुख्येमंत्री सौर स्वरोजगार योजना’ का शुभारंभ किया- उत्तराखंड
• शांति के लिए नोबेल पुरस्कार 2020 जिसे प्रदान किया गया है- वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम
• विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस जिस दिन मनाया जाता है-10 अक्टूबर
• कांग्रेस ने हाल ही में असम में अपने विधायक राजदीप गोवाला को जितने साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है- छह साल
• भारत और अमेरिका के बाद जिस देश ने टिकटॉक ऐप को बैन कर दिया है- पाकिस्तान
✅करेंट अफेयर्स : 07 अक्टूबर 2020
• हाल ही में जिस ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर वैश्विक शिखर सम्मेलन “RAISE 2020” का उद्घाटन किया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
• इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईएसीसी) ने हाल ही में जिस भारतीय उद्योगपति को आईएसीसी लाइफटाइम अचीवमेंट एंड ग्लोबल एक्सीलेंस पुरस्कार से सम्मानित किया है- रतन टाटा
• भारत सरकार की ओर से गांधी जयंती पर जिस देश को 41 एंबुलेंस और छह स्कूल बसें उपहार में दी गईं- नेपाल
• रिलायंस लाइफ साइंसेज ने ऐसी RT-PCR किट विकसित की है, जो करीब जितने घंटे में कोविड-19 की जांच का परिणाम दे देती है- दो घंटे
• विश्व आवास दिवस जिस दिन मनाया जाता है- अक्टूबर के पहले सोमवार
• जिन तीन वैज्ञानिकों को वर्ष 2020 के चिकित्सा क्षेत्र में योगदान हेतु नोबेल पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है- हार्वी जे ऑल्टर, माइकल ह्यूटन और चार्ल्स एम राइस
• भारत और जिस देश ने विकासशील देशों में कोविड-19 की दवाओं का उत्पादन आसान बनाने हेतु विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) से नियमों में राहत मांगी है- दक्षिण अफ्रीका
• हाल ही में जिस देश की महिला क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट में लगातार 20वीं जीत दर्ज की है- ऑस्ट्रेलिया
• फोर्ब्स की सबसे प्रभावी मुख्य विपणन अधिकारी (सीएमओ) की सूची में जिसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- रवि संथानम
• हाल ही में भारतीय निशानेबाज यशस्विनी सिंह ने पांचवे अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन निशानेबाजी में जो पदक जीता है-स्वर्ण पदक
Comments